Breaking News

भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब में Anand Marriage Act को पूरी तरह से करेंगे लागू

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को श्री आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मात्था टेकने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सभी भक्तों को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती की बधाई दी।

यहां पहुंचते ही सीएम मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में आनंद विवाह अधिनियम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि आनंद विवाह अधिनियम को लागू करने के लिए 2016 में एक अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया था, जिसे अब लागू किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को इसके बारे में जागरूक भी करेंगे।