Breaking News

बेतिया और सीवान में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक मृतक की पत्नी का आरोप जबरन पिलाई गई थी शराब

बिहार  में एकबार फिर जहरीली शराब से मौत (Death by alcohol) का मामला सामने आ रहा है. यहां होली से पहले एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के दो जिलों सीवान और बेतिया में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 लोगों की मौत हो गई है. सीवान जिले में भी तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि बेतिया में भी दो लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि सीवान में मौत के बाद दो लोगों की परिजनों ने आनन-फानन में दाह संस्कार भी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि सिवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में मंगलवार की देर रात तीन मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हलांकि मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है.

जबरन शराब पिलाने का आरोप

मृतकों की पहचान मृतक में कमलेश मांझी (38), नूर मियां (50) एवं अवधकिशोर मांझी (70) के रूप में हुई है. मरने वालों में से एक कमलेश मांझी की पत्‍नी चंपा देवी ने कुछ लोगों पर जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है. चंपा देवी ने कहा है कि गांव के कुछ लोग उनके पति को जबरन घर से ले गए. उन्होंने रोका क भी वो लोग उन्हें जबर्दस्ती ले गए और उन्‍हें शराब पिला दी. इसके बाद जब लौट कर खाना खाने दौरान तबीयत खराब होने की बात कही और पेट में तेज दर्द होने की बात कही. इसके बाद उन्हें उल्ट‍ियां होने लगी. तब उन्हें गांव के एक डॉक्टर के पास ले गए जहां उनकी स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद उन्‍हें एक निजी अस्‍पताल ले गए, वहां डाक्‍टर ने मृत घो‍षित कर दिया. चंपा देवी ने पड़ोस के कुछ लोगों पर शराब बेचने का भी आरोप लगाया है.

देशी शराब पीने से मौत!

इधर, बेतिया में भी दो लोगों की परिस्थितियों में मौत हो गई है. यहां नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला में बुधवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की है कि दोनों की मौत शराब पीने से ही हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि- ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. दोनों लोगों की मौत के बाद कहा जा रहा है कि इनकी मौत देसी चुलाई शराब पीने से हुई है.