केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) (Corona precautionary dose) का काम पूरा होने के बाद नागरिकता कानून (citizenship law-CAA) के नियम बनाए जाएंगे। शाह ने मंगलवार को बंगाल से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (BJP leader Shubhendu Adhikari) से बातचीत में यह जानकारी दी। दरअसल, अधिकारी ने शाह से मुलाकात के दौरान सीएए को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की थी।
संसद ने दिसंबर, 2019 को नागरिकता संशोधन अधिनियम (citizenship amendment act) को मंजूरी दे दी थी। उसके बाद कोरोना महामारी आ गई, जिस कारण कानून के नियम तैयार नहीं हो सके। नियमों के अभाव में कानून अब तक लागू नहीं हो सका। शाह से मुलाकात के बाद अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल करीब 100 तृणमूल कांग्रेस नेताओं के नामों की एक सूची भी गृहमंत्री को सौंपी है।
ईडी ने इसी घोटाले में ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने शाह से मामले की विस्तार से जांच कराने की मांग की है। इस सूची में कई टीएमसी नेता और विधायकों के नाम हैं, जिनकी सिफारिश पर लोगों को रिश्वत लेकर नौकरी दी गई थी।
शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करीब 45 मिनट की मुलाकात हुई। मैंने उन्हें बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है। शिक्षक भर्ती घोटाला उसकी एक बानगी है। इसके अलावा उनसे सीएए को जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग की।
शिक्षक भर्ती घोटाला सुनियोजित अपराध
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, उनकी मर्जी के बिना इतना बड़ा घोटाला होना संभव ही नहीं। यह पूरी तरह एक सुनियोजित अपराध था। इसमें शामिल सभी लोगों को हैसियत और काम के आधार पर हिस्सा भी तय था और सबको इससे जुटाया गया पैसा पहुंचाया गया है। सरकार के इस घोटाले से करीब 80-90 लाख शिक्षकों का भविष्य खराब कर दिया गया।
बेंगलुरु के दौरे पर जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के संकल्प से सिद्धि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार रात बेंगलुरु पहुंचेंगे। दौरे के कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह बुधवार रात दिल्ली से यहां पहुंचेंगे और गुरुवार को सुबह 11 बजे सीआईआई के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह दोपहर 2.30 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सूत्रों के मुताबिक वह कर्नाटक के भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।