Breaking News

बीरभूम रामपुरहाट हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिली सीएम ममता बनर्जी, कहा- दोषियों को मिलेगी सजा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) बीरभूम रामपुरहाट (Birbhum Rampurhat) के बगतुई गांव (Bagtui Village) में हिंसा में मारे गए (Killed in Violence) लोगों के परिजनों (Relatives) से मिली (Met), कहा- दोषियों को मिलेगी सजा.

उन्होंने कहा, प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है, टीएमसी नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सज़ा मिलेगी। मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी।उधर बीरभूम हिंसा को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग की है।गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहे हैं। उनकी वजह से संसदीय लोकतंत्र खतरे में आ गया हैक इसलिए हमने गृह मंत्री से राज्यपाल को हटाने की मांग की है।

सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि बीरभूम हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तेजी से उठाए गए कठोर कदमों की जानकारी उन्होंने गृह मंत्री को दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लिखे गए पत्र की कॉपी भी उन्होंने गृह मंत्री को दी।
अमित शाह द्वारा दिए गए जवाब के बारे में बताते हुए सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो इसे राजनीतिक एंगल से नही देख रहे हैं।