Breaking News

बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी: केशव मौर्य ने बैठकर बात करने की अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले ओबीसी समुदाय के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी ने मौर्य को मनाने की जिम्मेदार दो नेताओं को सौंपी है. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य से कहा है कि वो बैठकर बात करें. स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से अलग होने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मौर्य अपने बेटे और कुछ चुनिंदा लोगों के लिए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट चाहते थे जिसपर बात नहीं बनने से उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी. बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं, किसी ना किसी पार्टी में तो जाउंगा. मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया किया यूपी की पूरी राजनीति उनके चारों तरफ घूमती है. स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर बीजेपी एमएलए रोशन लाल राजभवन पहुंचे. बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने ऐलान किया कि चुनाव लड़ने वाले साथियों का नाम दो दिन में जारी करूंगा. वहीं बीजेपी से नाता तोड़ने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव संग उनकी तस्वीर नजर आने लगी.