Breaking News

बारिश के कहर के चलते सड़क पर रहने को मजबूर पाकिस्तान का यह सिंगर, सिर से छिनी छत

पाकिस्तान (Pakistan) भी इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. भारी बारिश (Heavy rain) के चलते इन दिनों कई नदियां उफान पर हैं. बारिश के कहर के चलते पाकिस्तान का एक सिंगर (Singer) भी सड़क पर रहने को मजबूर है. ये सिंगर हैं, वहाब अली बुगती (Wahab Bugti), जिन्होंने कोक स्टूडियो में भी अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने कोक स्टूडियो (Coke Studio) में ‘काना यारी’ (Kana Yaari) से खूब तारीफें बटोरीं. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, भारत में भी उनका गाना खासा लोकप्रिय हुआ. वहाब का यह गाना आज भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन, अपनी जबरदस्त आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले वहाब अली बुगती अब अपने परिवार के साथ सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

दरअसल, पाकिस्तान के कई इलाके इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. वहाब जिस इलाके में रहते थे, वह भी इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. इस बारिश ने वहाब और उनके परिवार के सिर से छत छीन ली है. वहाब, नसीराबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं. लेकिन, अचानक आई बाढ़ ने सब बर्बाद कर दिया. सिंगर और उनका परिवार अब बेघर हो गया है.

पाकिस्तान में आई इस बाढ़ ने सिंगर को बेघर कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी वहाब की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके साथ लोग सिंगर की मदद की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने वहाब की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘वहाब बुगती, जो कोक स्टूडियो के सॉन्ग काका यारी से फेमस हुए थे, आज मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बलोचिस्तान में आई बाढ़ में उनका भी घर बह गया है. उनका घर मिट्टी से बना था, जो तबाह हो गया है. अब वह और उनका परिवार बिना किसी छत के रह रहे हैं.’

 

वायरल हो रही तस्वीरों में वहाब और उनके परिवार की हालत देखकर कोई भी भावुक हो जाए. इन तस्वीरों में कुछ बच्चों को खाट पर चादर ताने बैठे हैं. वहीं बगल में वहाब भी अपने बेटे को गोद में लिए खड़े हैं. आस-पास मिट्टी और पानी दिखाई दे रहा है. ना तो खाने की कोई व्यवस्था है और ना ही रहने की. ऑनलाइन वायरल हो रहीं इन तस्वीरों ने हर किसी को भावुक कर दिया है. इसी बीच कुछ लोग वहाब की मदद के लिए भी आगे आए हैं.

बता दें, वहाब अली एक सिंगर हैं, जो पाकिस्तान के बलोच के रहने वाले हैं. वहाब उन दिनों सुर्खियों में आए थे, जब पाकिस्तान के फेमस कोक स्टूडियो में लाइव परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई बलोचिस्तान की यूनिवर्सिटी से पूरी की. वहाब शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.