पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्र्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख सार्वजनिक राजनीति से संन्यास लेने की बात कही। बाबुल सुप्रिया की इस घोषणा से भारतीय जनता पार्टी के साथ राजनीतिक गलियारों में हड़कम्प मच गया है। बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है ‘अलविदा. मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) में से किसी ने मुझे नहीं बुलाया है, मैं कहीं नहीं जा रहा है। सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ना पड़ रहा है।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि वह एक महीने के भीतर ही सरकारी आवास छोड़ देंगे। बाबुल सुप्रिया ने पोस्ट में कहा कि मैं सांसद के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं। ज्ञात हो कि भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को ही अपने फेसबुक पेज से एक के बाद एक कई पोस्ट कर राजनीजि छोड़ने के संकेत दे दिए थे। इस इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी में भीतरी मतभेद उभर आया है। इस इस्तीफे के पीछे उनका मंत्री पद से हटाया जाना माना जा रहा है।