Breaking News

बड़ी खबरः मोदी सरकार ने किया लॉकडाउन पार्ट 3 का ऐलान, कोरोना से जंग तेज

कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार ने मीटिंग के बाद बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. यानि, अब 17 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हुआ है. लॉकडाउन पार्ट 3 की जानकारी गृह मंत्रालय के द्वारा दी गई है. बता दें, 3 मई को लॉकडाउन पार्ट 2 खत्म होने वाला था. लेकिन, खत्म होने से पहले ही कोरोना केसों की स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जाने लगे थे कि, सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला लेगी. हालांकि, इस बार पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद इसका ऐलान नहीं किया.

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
माना जा रहा था कि, अगर लॉकडाउन (lockdown) आगे बढ़ाया जाता है तो सरकार कुछ जिलों में छूट दे सकती है. क्योंकि, कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देश को 3 जोन में बांटा गया है. जिसमें रेड, आरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं. ग्रीन जोन में सरकार ढील दे सकती है. इसके लिए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि, इस दौरान किन चीजों पर छूट मिलेगी.

दो बार हो चुका है लॉकडाउन का ऐलान
मालूम हो कि, जब देश में कोरोना (covid 19) महामारी ने पैर पसारने शुरु किए थे तभी सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था. जो 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चला. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे दूसरे लॉकडाउन का ऐलान किया जो 3 मई तक है. पर इस बार सरकार ने 3 मई का इंतजार नहीं किया और दो दिन पहले ही तीसरे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. बता दें, सरकार के फैसले का असर भी देखा गया है. इसी वजह से फिर से लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जिससे कोरोना से पूरी तरह निपटा जा सके.