Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. यह एक बजट मोबाइल है और इसमें कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इस मोबाइल के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें नॉच डिस्प्ले दिया गया है.
सैमसंग का यह मोबाइल तीन कलर्स वेरिएंट और तीन रैम व स्टोरेज वेरियंट के साथ संग आता है. इसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 4जीबी रैम और +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही ब्लैक, ब्लू और रेड कलर हैं. इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है. हालांकि अभी कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है.
Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A03 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 720×1560 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इस पर सैमसंग वन यूआई दिया गया है. हालांकि इस मोबहाइल फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
यह फोन ऑक्टाकोर यूनिसोक SC 9863A के साथ आता है. साथ ही इस फोन में अधिकतम 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यूजर्स चाहे तो 1 टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं.
Samsung Galaxy A03 का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A03 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy A03 की बैटरी
Samsung Galaxy A03 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी और रियलमी के बजट फोन से होगा.