पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने अवैध कोयला खनन मामले में पूछताछ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन में शामिल होने के लिए रविवार को नई दिल्ली जाने से पहले “आखिरी तक लड़ने” की बात कही. वहीं, कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने पिछले अप्रैल में बनर्जी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ED के तीन अधिकारियों को समन जारी किया है, जो इसी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
दरअसल, TMC के नेता बनर्जी ने कहा कि उन्हें केंद्रीय एजेंसी से एक ई-मेल मिला है, जिसमें उन्हें सोमवार यानि कि आज पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं, कोलकाता पुलिस की ओर से जारी समन के मुताबिक ED के अधिकारियों को सोमवार दोपहर 12 बजे तक कालीघाट थाने में रिपोर्ट करना है. बता दें कि कोलकाता पुलिस कारोबारी के खिलाफ जांच कर रही है, जो कथित ऑडियो टेप में ईडी अधिकारी से मवेशियों की तस्करी और कोयला घोटाला जैसे विषयों पर बात करता सुनाई दे रहा है.हालांकि यह ऑडियो टेप पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में लीक हुआ था.
अगस्त 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट में की थी अपील
वहीं, ”बनर्जी ने दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले कहा कि बीते 4 दिन पहले ही उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी. लेकिन मैं अभी भी जा रहा हूँ. बनर्जी ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2021 में इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में अपील की थी. इस पर नवंबर तक सुनवाई हुई. तब फैसला तीन महीने के लिए सुरक्षित रखा गया था. बीते 10 मार्च को BJP ने पांच राज्यों में से चार में जीत हासिल की थी. 11 मार्च को मेरी अपील खारिज कर दी गई, जबकि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, यह संयोग नहीं हो सकता. मैं शीर्ष अदालत में अपील कर सकता हूं.
बंगाल नहीं झुकाएगा अपना सिर
बता दें कि उन्होंने समन को 2021 के बंगाल चुनावों में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन से जोड़ते हुए कहा कि “बंगाल अपना सिर नहीं झुकाएगा. अगर मुझे झुकना है, तो मैं इसे लोगों के सामने सौ बार करूंगा, वहीं, बनर्जी की पत्नी रुजिरा को ईडी के समन के संबंध में कानूनी परामर्श जारी था. ऐसे में बनर्जी को एजेंसी का सम्मन और ED के तीन अधिकारियों को पुलिस सम्मन करोड़ों के अवैध कोयला-खनन के आरोपों से जुड़ा है जो 2020 में सरकारी स्वामित्व वाली ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद सामने आया था.
CBI जांच की वैधता पर भी बंगाल सरकार ने उठाया सवाल
गौरतलब है कि ED के तीन अधिकारियों को पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस का समन बनर्जी द्वारा पिछले अप्रैल में दर्ज कराई गई एक FIR से जुड़ा हुआ है. हालांकि, चुनाव के वाले बंगाल में सामने आए अवैध कोयला खनन घोटाले की जांच अब CBI और ED कर रही है. इस मामले को कई अदालती लड़ाइयों में फंसाया गया है, जिसमें बंगाल द्वारा CBI जांच के लिए अपनी सहमति वापस लेने के बाद CBI जांच की वैधता पर भी बंगाल सरकार ने सवाल उठाया, बनर्जी ने लगातार आरोपों को खारिज किया है और जांच के पीछे केंद्रीय एजेंसियों की मंशा पर सवाल उठाया है.यह दो साल पुराना मामला है, लेकिन मैं इस मुद्दे के बारे में 2020 में एक सार्वजनिक रैली में जो कहा था उसे दोहराऊंगा, यदि कोई एजेंसी साबित कर सकती है कि मैंने 10 पैसे के धन का भी दुरुपयोग किया है, तो किसी CBI की कोई आवश्यकता नहीं होगी या ED जांच करेगा – मैं सार्वजनिक रूप से मौत को गले लगाऊंगा.