Breaking News

फिल्‍म The Kashmir Files को लेकर अब उमा भारती ने खड़े किए सवाल

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहीं (Former Chief Minister and Union Minister,) उमा भारती (Uma Bharti) ने फिल्म ” द कश्मीर फाइल्स” (Film The Kashmir Files) पर आज कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर ( Kashmir) में सबसे ज्यादा दलित (Dalits) मारे गए क्योंकि अल्पसंख्यकों (Minorities Muslims) के पास सबसे अधिक दलित बस्तियां होती हैं. इस वजह से सबसे ज्यादा हताहत दलित हुए. जिनका पिक्चर में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल पिक्चर देखने की उन्हें जरूरत नहीं है क्योंकि उनको कश्मीर का 89 में जिम्मा दिया गया था और वह वहां जाती थीं. उसके बारे में वह सारा सच जानती है, और कश्मीर की पीड़ा उन्होंने अपनी आंखों से देखी है. उन्‍होंने कहा कि हिंदुस्तान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जहां घुसपैठियों द्वारा असम, बंगाल और उत्तर प्रदेश में बहुसंख्यक प्रताड़ित वर्ग होता है.

उल्‍लेखनीय है कि वे प्रदेश के भिंड जिला के दोंनिया पुरा गांव गई थीं, यहां उन्होंने अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण किया. उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए, साथ ही शराबबंदी को लेकर भी बात की.वहीं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ भी की । इसके अलावा उनका पंजाब चुनाव को लेकर कहना था कि कांग्रेस और अकाली दल को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. बीजेपी तो आने वाले समय में विस्तार ही करेगी. 2023 के चुनाव को लेकर के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो मध्य प्रदेश में भाजपा को 15 साल ही हुए भाजपा 15 साल और बीजेपी की सरकार बनेगी.