टाटा मोटर्स का मानना है कि मौजूद फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री बिक्री के मामले में 2019-20 के आंकड़े को पार कर जाएगा। वित्त वर्ष 2019-20 में यात्री वाहनों की बिक्री 34 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर रही थी।
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल) शैलेश चंद्रा ने कहा कि डिमांड मजबूत रहने और कोविड-19 से संबंधित परेशानियां कम होने से हम मौजूद फाइनेंशियल ईयर को लेकर आशावादी हैं। हमें उम्मीद है कि डोमेस्टिक व्हीकल इंडस्ट्री इस साल 2019-20 के आंकड़े को पार कर जाएगा।कंपनी को बिसनेस इनवारमेंट बेहतर रहने की उम्मीद है। हालांकि, चिप का संकट बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में चुनौती है। कंपनी का मानना है कि कमोडिटी कीमत बढ़ने से मौजूद फाइनेंशियल ईयर में उसके मुनाफे पर असर पड़ सकता है।