आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वादों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा. इससे पहले प्रियंका ने बाराबंकी में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान किया था. प्रियंका ने ट्वीट किया, कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है. सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर कोई भी बीमारी हो, उसका 10 लाख तक का सरकारी इलाज फ्री में मिलेगा.
इससे पहले प्रियंका ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा का ऐलान की शुरुआत की थी. इस दौरान प्रियंका ने कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाएं बताई थीं. प्रियंका ने कहा था कि चुनावी घोषणापत्र में अलग से ऐलान किए जाएंगे. प
हली प्रतिज्ञा- हमारी पहली प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की है.
दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार
पांचवीं प्रतिज्ञा- सबका बिजली बिल आधा माफ
छठवीं- परिवार को 25000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी
सातवीं- 2500 में गेहूं- धान, 400 रुपए में खरीदा जाएगा गन्ना