रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक प्रकोष्ठ विजय कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आज बी0डी0बाजोरिया इण्टर कॉलेज मे हुआ। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गये 73 मतदान कार्मिकों को अन्तिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिए यदि अनुपस्थित मतदान कार्मिक 22 जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धारा में एफ0आई0आर0 करवायी जाएगी।
इस संदर्भ में आज अनुपस्थित पाए गये प्रशिक्षण कार्मिकों की सूची जारी करते हुए बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पवन कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, रेनू यादव, राजकुमार सागर, अरूण नीमा, अंशुल गौड, उदयभान राव, श्रवण कुमार, खुशबु श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह, मंशाराम, राजकुमार वर्मा, सूर्यपाल सिंह, राकेश कुमार शर्मा, अनामिका सिंह, मेवा लाल गौतम, बिजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, मनु रस्तौगी, टिकम सिंह सैनी, राम निवास चौधरी, रितु चन्द, अश्वनी कुमार, शिव ललित सिंह, सहदेव सिंह राजपूत, अवधेश कुमार, श्रीमती अन्जू पाण्डेय, रवि भूषण, महिपाल सिंह, प्रिती चडढा, प्रशान्त कुमार, विराज कुमार त्रिपाठी, विनोद, अभ्युदय सिंह, रश्मि राणा, मलिक रूखसाना, मदन पाल सिंह, अनिल कुमार दुआ, चन्द्रमति पंवार, बलप्रीत सिंह, आकांक्षा, सन्दीप कुमार, दीपाली द्विवेदी, विवेक कुमार, निशा रानी, सीमा चौधरी, प्रदीप कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, मदन पाल सिंह, मुरारी लाल, मंजू श्रीवास्तव, राशि भारद्वाज, श्याम कुमार, सविता, अभिषेक कुमार सिंह, योगेश शर्मा, संजीव कुमार, एकता, उपेन्द्र सिंह, अब्बास अली, शोरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, पूनम मिश्रा, मधु चौधरी, अन्जू रानी कन्नौजिया, श्याम सिंह, रजनिकांत, ईश्वर सिंह, सुमन चन्दोक, सत्यवीर सिंह, लतिका यादव
एवं प्राची रावत अनुपस्थित रहे।