Breaking News

पॉलिटेक्निक की आनलाइन सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने से पहले ही हवा हवाई हुए सवाल-जवाब

प्राविधिक शिक्षा परिषद के फुलप्रूफ परीक्षा के दावे शुक्रवार को हवा हवाई साबित हुए जब मैकेनिकल इंडस्ट्रियल का प्रश्न और उत्तर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में प्राविधिक शिक्षा के सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर ऑफ मिला।

नकल करते हुए वीडियो सामने आ चुके हैं

ऑनलाइन हो रहीं पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल के कई मामले सामने आ चुके हैं। घर बैठे एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स की नकल करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में स्टूडेंट्स खुलेआम नकल कर रहे हैं। AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक भी नकलची स्टूडेंट्स को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि, परीक्षा निरस्त कर उन पर कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी जा रही है। गंभीर बात यह है कि जिम्मेदारों को भी पता है कि सामूहिक नकल हो रही है, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

बात दे कि पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं इस बार यूपी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा न कराकर एक निजी संस्था द्वारा कराई जा रही हैं। 3 साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से चल रही हैं। डेढ़ घंटे की परीक्षाएं तीन शिफ्ट में कराई जा रही हैं। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को 50 एमसीक्यू (बहुविकल्पीय) प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। जिम्मेदारों की ओर से दावा किया गया था कि परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन कराई जाएंगी, मगर हकीकत ठीक उलट है।