शरीर में किसी तरह की छोटी-मोटी तकलीफ होने पर ज्यादातर लोग पेन किलर (Painkiller) लेना प्रारम्भ कर देते हैं। कुछ लोगों को तो इनकी आदत ही लग जाती है। ये पेन किलर (Painkiller) भले ही आपकी तकलीफ को कम कर देते होंगे लेकिन शरीर में दूसरी रोंगों का कारण भी बन सकते हैं। कई स्टडी में साबित हुआ है कि जरूरत से अधिक पेन किलर्स (Pain Killer) का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित (Painkiller Side Effects) होता है।इन दवाइयों (Medicines) से शरीर के अंगों पर प्रभाव पड़ता है। दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने या किडनी-लिवर के फेल होने जैसी दिक्कतें तक हो सकती हैं।
इन दवाइयों में केवल पेन किलर ही नहीं, बल्कि इंजेक्शन (Injection) और सिरप (Syrup) भी शामिल हैं। रिसर्च (Research) में सामने आया है कि पेन किलर्स के अधिक इस्तेमाल (Pain Killer Uses) से आपके दिमाग पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से आपको दिमाग से जुड़ी कई बीमारियां होने का खतरा रहता है। जानिए उन पेन किलर्स के बारे में, जो सबसे अधिक नुकसान करते हैं।
पैरासिटामोल (Paracetamol Side Effect) एक ऐसी दवाई है, जो आमतौर पर हर घर में मिल जाती है। यह दवाई (Medicine) सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों में से एक है। इसके अधिक सेवन से कई बार एलर्जी (Allergy) की कम्पलेन होने लग जाती है। साथ ही इससे लिवर डैमेज (Liver Damage) होने का बहुत ज्यादा खतरा भी रहता है। इसलिए यदि आप इसका लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
Opioids की भी मार्केट में बहुत ज्यादा बिक्री होती है। कैंसर के उपचार (Cancer Treatment) के दौरान होने वाले दर्द में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस दवाई को डॉक्टर की सलाह से लिया जाता है। इसका इस्तेमाल लॉन्ग टर्म पेन रिलीफ (Pain Relief) के लिए किया जाता है। इसके अधिक इस्तेमाल से कब्ज, डिप्रेशन, यूरिन इंफेक्शन, उल्टी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। इसके अतिरिक्त Ibuprofen पेन किलर से भी पेट बेकार होने, किडनी और हार्ट की दिक्कतों का खतरा रहता है। बच्चों को Aspirin देने से बचना चाहिए (Aspirin Side Effects)।
कई पेन किलर्स Non-Steroidal Anti Inflammatory Drugs होते हैं। इनका इस्तेमाल फीवर, दर्द आदि में किया जाता है। ऐसे में पहले पता कर लें कि आपका पेन किलर NSAID है या नहीं। यदि ऐसा है तो इसका अधिक सेवन आपके लिए खतरनाक है। इसकी खास बात है कि इसमें स्टेरॉइड्स नहीं होते हैं। हालांकि, इसके अधिक सेवन से किडनी, हार्ट, ब्लड और लिवर से जुड़े इंफेक्शन हो सकते हैं।