Breaking News

पूर्व मध्य रेल की 4 स्पेशल ट्रेनों को रद्द और 24 ट्रेनों के संचालन में किया गया परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण पूर्व मध्य रेल(East Central Railway) से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। बेटगाडा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से चार स्पेशल ट्रेनें रद्द की गयी है। वहीं 24 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।

जिन 4 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। उनकी लिस्ट यहां देखे-

ट्रेन नंबर 02550 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.06.2021 से 30.06.2021 तक रद्द रहेगा।

ट्रेन नंबर 02549 कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 से 01.07.2021 तक रद्द रहेगा.

ट्रेन नंबर 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28.06.2021 एवं 29.06.2021 को रद्द रहेगा.

ट्रेन नंबर 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 एवं 30.06.2021 को रद्द रहेगा.

जिन 24 स्पेशल ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है, उनकी लिस्ट यहां देखे-

28 जून को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 27, 28 एवं 30 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 28 एवं 30 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी और 27 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाइ लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलायी जायेगी.

इसके साथ ही 02504 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 02503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 28 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी, 29 जून को भगत की कोठी (जोधपुर) से प्रस्थान करने वाली 05623 भगत की कोठी-कामाख्या विशेष गाड़ी, 30 जून को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 05633 बीकानेर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी, 29 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

30 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी, 27, 28 एवं 30 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी, 29 जून को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली विशेष गाड़ी, 29 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05948 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

01 जुलाई को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05632 गुवाहाटी-बाड़मेर विशेष गाड़ी, 8 जून को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 02501 अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, 27 जून को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज विशेष गाड़ी, 30 जून को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02552 कामाख्या-यशवंतपुर विशेष गाड़ी भी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

इसके अलावा 29 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी और 02423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05668 गुवाहाटी-गांधीधाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन एवं हासीमारा स्टेशन पर 2-2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.

28 जून को देवघर से प्रस्थान करने वाली 05625 देवघर-अगरतल्ला विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.