पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्वी हिस्से में शनिवार रात को आग लगने (Fire in Pakistan) से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है. बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने रविवार को बताया कि पंजाब प्रांत (Punjab province) में मुजफ्फरगढ़ जिले (Muzaffar Garh district) के अलीपुर इलाके (Ali Pur area) में स्थित एक मकान में आग लगी. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति, 35 और 19 वर्ष की दो महिलाओं, तीन, 10 और 12 साल के तीन लड़कों और दो महीने के शिशु का शव बरामद किया.
डॉ. हुसैन मियां ने बताया कि शव जली हुए अवस्था में मिले. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि जब आग लगी तो परिवार का कोई भी सदस्य जगा क्यों नहीं. ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में इस तरह के हादसे देखने को मिले हैं. देश के अधिकतर हिस्सों में खराब व्यवस्था का होना हादसों की वजह बनता रहा है. इसके अलावा, आग लगने के कई मामलों की वजह बिजली के तारों का घरों के करीब होना होता है, जिनमें शॉर्ट सर्किट से आग लग जाती है.