पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी के एक हिंदू सांसद ने बुधवार को तीर्थयात्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वीजा जारी करने का आग्रह भारत से किया है। पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक और नेशनल असेंबली के सदस्य डा. रमेश कुमार वांकवानी ने सोमवार को कहा था कि वह 29 जनवरी को पाकिस्तान एयरलाइंस इंटरनेशनल (पीआइए) की एक विशेष चार्टर्ड उड़ान से भारत आने वाले पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
एक वीडियो संदेश में, उन्होंने कहा ‘170 तीर्थयात्रियों का एक समूह जो पीआइए की विशेष उड़ान से भारत जाने को तैयार है। उम्मीद है कि भारत से मंजूरी मिल जाएगी। मैंने आज भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर भारत से आग्रह किया है कि 170 लोगों को तीर्थयात्रा वीजा जारी किया जाए।’ भारत की ओर से प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।