पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की और हालात से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन ने खान को फोन करके अफगानिस्तान के हालात व द्विपक्षीय रिश्तों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
खान ने कहा, ‘विश्व समुदाय को अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने और मानवीय जरूरतों को पूरा करने तथा आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक रूप से काम करना चाहिए।’ उन्होंने अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता पर जोर दिया।
काबुल में टोलो न्यूज के रिपोर्टर व कैमरामेन को तालिबान ने पीटा
तालिबान ने अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों की पिटाई करना शुरू कर दिया है। उसने टोलो न्यूज के पत्रकार जिआर याद और उनके कैमरामेन बाएस माजिदी की उस वक्त पिटाई कर दी जब वे एक रिपोर्ट पर काम कर रहे थे। दोनों पत्रकार काबुल के शहर-ए-नवा क्षेत्र में हाजी याकूब चौक पर बेरोजगार लोगों और श्रमिकों की फुटेज फिल्मा रहे थे। इसी दौरान तालिबान ने उन्हें बंदूक की बट से पीटा और कैमरा, तकनीकी उपकरण और निजी मोबाइल फोन छीन लिया। इससे पहले खबर आई थी कि याद को तालिबान ने गोली मार दी थी लेकिन जिआर याद ने ट्वीट पर कहा कि उनकी मौत को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।