राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के आठ तस्करों को बंदी बनाया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर श्रीकरणपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कस्बा श्रीकरणपुर व 14 एस मांझीवाला में रात को पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के फिरोजपुर निवासी आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी एक कार और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जब्त किया है श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि थाना श्रीकरणपुर के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के कुछ तस्कर बॉर्डर एरिया में हेरोइन की खेप लेने आए हुए हैं। सूचना पर सीओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी बलवंत राम ने माल समेत कस्बा श्रीकरणपुर व 14 एस मांझीवाला क्षेत्र से आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 24 किलो हेरोइन की खेप आनी थी, जिसे लेने पंजाब के यह तस्कर यहां आए थे।
इन तस्करों को पकड़ा पुलिस ने पाक तस्करों से 24 किलो हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी तस्कर गुरदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह (23), गुरमीत सिंह पुत्र रेशम सिंह (25), लखविंदर सिंह पुत्र सरदारा सिंह (38), सुखदेव सिंह पुत्र प्रेम सिंह (48), कुलदीप सिंह पुत्र दियाल सिंह (22), कर्मजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह (29), परमजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह (28) एवं जसपाल सिंह पुत्र करतार सिंह (24) को एक कार व एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल समेत पकड़ा है। एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में पाकिस्तान के नंबर सेव किए हुए हैं तथा उन नंबरों पर आरोपियों द्वारा बातचीत की हुई है। साथ में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपियों ने करीब 2 महीने पहले भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा गजसिंहपुर क्षेत्र से करीब 10 किलो हेरोइन की पाकिस्तान से सफलतापूर्वक डिलीवरी प्राप्त की थी।