उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हैरान करने वाला अपहरण का मामला सामने आया है. अपने प्रति परिवार का प्यार परखने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की कहानी रची, लेकिन वह खुद ही अपने कहानी में फंसकर पुलिस के गिरफ्त में पहुंच गया. यह मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र का है, यहां के रहने वाले इश्तियाक नामक के युवक ने अपने फर्जी अपहरण की कहानी बनाई और घर से लापता हो गया, परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी. अपहरण से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस भी तेजी के साथ सक्रिय हो गई.
पुलिस ने लापता युवक को बरामद कर लिया. युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि अपहरण की फर्जी कहानी युवक ने खुद ही रची थी. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि इमामबाड़ा निवासी असलम ने तीन दिन पूर्व अपने भाई इश्तियाक के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने इश्तियाक को प्रयागराज के सोराव इलाके से ढूंढ निकाला है. इश्तियाक ने बताया कि उसे यह देखना था कि उसके लिए परिवार में कितना प्रेम है, यह देखने के लिए घर से निकल गया और खुद फोन करके एक व्यक्ति के द्वारा पकड़े जाने की सूचना दी थी. पुलिस ने गलत सूचना देकर परेशान करने पर चेतावनी दे कर शांति भंग में धारा 151 में चालान कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इश्तियाक के भाई असलम ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों ने भाई को उठा लिया है, पुलिस ने जब पता किया तो इनकी लोकेशन प्रयागराज के सोराव में मिला, यह घरवालों से नाराज होकर चले गए थे. यह देखना चाहते थे कि हमारे घर वाले हमें कितना मानते हैं.