Breaking News

पंजाब विधानसभा का पहला सेशन शुरू, CM भगवंत मान कर सकते हैं बड़ा ऐलान, नए विधायकों ने ली शपथ

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के कार्यकाल का आज पहला दिन है. उन्होंने कहा है कि वह आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में एलान करूंगा. 16वीं पंजाब विधानसभा (Punjab Vidhansabha) का पहला सत्र शुरू हो गया है. इस बारे में विधानसभा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विधायक सदन पहुंच गए हैं.

जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, 17 मार्च को 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा, जो कि 22 मार्च तक चलेगा. सदन शुरू हो गया है और नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. जहां सभी दलों के विधायक शपथ (Oath Ceremony) ले रहे हैं. पंजाब विधानसभा के पहले सत्र के लिए पहुंचे कांग्रेस विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा कहते हैं, विपक्ष के सदस्य के रूप में, मैं पंजाब से संबंधित मुद्दों को उठाना जारी रखूंगा.

अकेले आम आदमी पार्टी (आप) के पास ही 92 विधायक हैं. जबकि, पंजाब में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 117 है. जिसमें सबसे ज्यादा सीटें आप ने ही जीतीं. इसके अलावा कांग्रेस को 18 और बीजेपी को 2 सीटें मिली हैं. शिअद भी 3 सीटें जीत पाई. 21 मार्च को होगा स्पीकर का चुनाव होली के कारण कल यानी 18,19 व 20 मार्च को छुट्टी रहेगी.

इसके कारण कोई बैठक नहीं होगी. हालांकि, उसके अगले दिन 21 मार्च को स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. बता दें कि, अमृतसर के साउथ हलके से चुनाव जीत कर विधायक बने आम आदमी पार्टी (आप) के इंदरबीर निज्जर को बुधवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिला चुके हैं. उन्हें सदन में सबसे वरिष्ठ होने के नाते यह जिम्मेदारी दी गई है.

पंजाब को मिल सकती है पहली महिला स्पीकर
कहा जा रहा है कि इस बार पंजाब विधानसभा की अध्यक्ष कोई महिला होगी. ऐसा हुआ तो विधानसभा को पहली महिला स्पीकर मिल जाएगी. इस रेस में जगराओं से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक सर्वजीत कौर माणुके का नाम सबसे आगे है. सर्वजीत जगराओं से दूसरी बार जीतकर सदन पहुंची हैं. तलवंडी साबो से दूसरी बार विधायक बनी प्रो. बलजिंदर कौर का नाम भी इसके लिए लिया जा रहा है.

कैसे संभाला सीएम पद का चार्ज?
भगवंत मान ने बुधवार दोपहर को पंजाब में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उसके बाद वह राजधानी चंडीगढ़ आए और काम शुरू कर दिया. बताया जा रहा है​ कि, उन्होंने सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय में 4:15 बजे चार्ज संभाला. इस दौरान वहां जश्न जैसा माहौल था और हर तरफ़ और बालकनी में खड़े कर्मचारियों की तरफ से मान का हार्दिक स्वागत किया गया.