Breaking News

पंजाब में आज होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

पंजाब में कांग्रेस पार्टी दो उपमुख्यमंत्री भी बना सकती है. इनमें ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर सिंह रंधावा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. खास बात ये है कि ब्रह्म महिंद्रा को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है, ऐसे में उनकी नियुक्ति को कैप्टन को साथ लाने के तौर पर भी देखा जा रहा है. चंडीगढ़ में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे. इस दौरान सिर्फ 40 लोगों को इजाजत दी जाएगी, मीडिया को एंट्री की इजाजत नहीं मिलेगी. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस तरह का सादा शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नू #MeToo मामले में घिर चुके हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा ट्वीट किया गया, ”कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को सीएम पद के लिए चुना, जो कि 3 साल पुराने मी टू मामले में घिर चुके हैं. आरोप है कि उन्होंने साल 2018 में महिला IAS ऑफिसर को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे. इस मामले को दबाया गया, लेकिन जब पंजाब महिला कमिशन ने नोटिस भेजा तो बात सामने आए. वेल डन, राहुल”.