पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब की जनता से कई वादे किए गए थे। जिनमें से एक था पंजाब की हर 18 साल से उपर की महिलाओं को हर महीनें एक हजार रुपए देने का। जिसकों लेकर मान सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने आज ब़ड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले 1-2 महीनों में पंजाब सरकार की तरफ से ये वादा पूरा कर दिया जाएगा।
बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब की महिलाओं को जल्द एक हजार रूपए मिलने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य में महिलाओं की हालत को जितना जल्दी हो सके उसे सुधारा जाएं। हम अपना वादा पूरा करने की कोशिश कर रहे है। इसके अलावा बलजीत कौर ने कहा कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा कानून में संशोधन करने जा रही है। जिसके तहत महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सख्त धाराएं जोड़ी जाएंगी।