Breaking News

पंजाबः पुलिस हिरासत से भागे गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एक टीम ने बदमाश दीपक टीनू (miscreant Deepak Tinu) की कथित प्रेमिका (Girlfriend) को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार (arrested from Mumbai airport) कर लिया है। कुछ दिन पहले ही दीपक टीनू पंजाब में मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की एक टीम ने टीनू की महिला साथी को पकड़ लिया, जो मालदीव (Maldives) जाने की कोशिश कर रही थी। टीनू सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Singer Sidhu Musewala murder) के आरोपियों में से एक है।

पुलिस हिरासत से टीनू जब फरार हुआ था, उसके बाद से ही वह उसके साथ थी। डीजीपी के मुताबिक टीनू को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने रविवार की शाम को ट्वीट किया, ‘दीपक टीनू हिरासत से भागने के मामले में बड़ी सफलता, पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने एक खुफिया अभियान में मुंबई हवाई अड्डे से टीनू की महिला साथी को गिरफ्तार किया।

टीनू के भागने के बाद थी साथ
टीनू के भागने के बाद से ही वह उसके साथ थी, और पकड़े जाने के समय वह मालदीव जाने की कोशिश कर रही थी। टीनू को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक दीपक टीनू पिछले हफ्ते मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) इकाई की हिरासत से फरार हो गया था।

29 मई को हुई थी हत्या
पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर की हत्या के बाद बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दीपक टीनू इस हत्या के 24 आरोपियों में शामिल है। पुलिस दीपक को गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी मानती है।