Breaking News

नवजात बच्चे को खेत में फेंका, कड़ाके की ठंड में भी जीत गई जिंदगी

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की एक घटना ने सभी को चौंका दिया है। बता दें कि, रतलाम जिले में एक नवजात बच्चा कड़कड़ाती हुई ठंड में बिना कपड़ो के खेतों के बीच अकेला मिला हैं। कड़कड़ाती हुई ठंड में जब ये मासूम बच्चा ठंड से काप रहा था उस वक़्त फरिश्ता बनकर सही समय पर खेत का मालिक वहां पहुंच गया था।  जब उसने नवजात बच्चे को नग्न हालात में देखा तो बिना देरी किये तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस द्वारा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।

घटना रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव की है।  जहां गांव के एक खेत में यह बच्चा मिला है। एक नवजात को इतनी क्रूरता से कड़कड़ाती ठंड में किन लोगों ने छोड़ा, पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टर नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे को देर रात जब लाया गया था तो बच्चा इतना ठंडा हो चुका था कि उसका टेंपरेचर नहीं मिल रहा था। उसकी सांस भी बहुत कम थी। डॉक्टरों को रातभर बच्चे के शरीर के तापमान को सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अगर समय रहते खेत का मालिक ना पंहुचा होता तो खेतो में सुबह तक बर्फ जम जाती है। ऐसे में मासूम की हालत तब और अधिक गंभीर हो सकती थी. बच्चे का जन्म एक दिन पहले ही हुआ है। अभी भी बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।