Breaking News

नमाज के बाद भड़की हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है

 केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के संदर्भ में बोलते हुए कहा लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए और जब बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल किया जा सकता है तो पथराव, आगजनी और उपद्रव के लिए कोई जगह नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे नेता हो या कोई संगठन, आग में घी नहीं डालना चाहिए क्योंकि इससे लोगों के साथ-साथ राज्य को भी नुकसान होता है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है और इसे बनाए रखने के लिए उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।