सैमसंग अपने पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी (Samsung Galaxy M53 5G) और सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी (Samsung Galaxy M33 5G) स्मार्टफोन को नए रंग में लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन को नए ब्राउन कलर में पेश किया गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इन फोन की बिक्री की जा रही है. अमेजन सेल में इन फोन पर आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी और सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी, दोनों ही सैमसंग के काफी पॉपुलर फोन हैं. इन दोनों फोन में ऑटो डाटा स्विचिंग, इंटेलीजेंट वॉइस फोकस, 16GB रैम के साथ वर्चुअल रैम और नॉक्स (Knox) सिक्योरिटी के साथ पेश किया गया है. दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी के फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में कोर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर ऑपरेट होता है.
इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. साथ में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन को 6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. बेस वैरिएंट की कीमत 26,499 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 28,499 रुपये है. इस फोन पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 2500 रुपये का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी के फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी स्मार्टफोन को भी दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है.
इस फोन में 6.6-इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2408 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. इस फोन को ऑक्टकोर Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है.