Breaking News

देश में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले, 354 मरीजों की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 25,467 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,24,74,773 हो गई है. जबकि इस दौरान 354 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,35,110 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.19 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 39,486 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,17,20,112 हो गई है. वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 3,19,551 है, जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 63,85,298 डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है.

बीते दिन 16 लाख से ज्यादा सैंपल्स टेस्ट किए गए

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 16,47,526 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 50,93,91,792 हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 57.05 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 57,05,07,750 डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी हैं.