देश भर के रेलवे स्टेशनों पर परिवार के साथ दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए गांव जाने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे ये त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगतार बढ़ती जा रही है. त्योहार के समय यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल कई त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने दिल्ली और पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी. उत्तर मध्य रेलवे ने आनंद विहार और पटना के बीच चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स शेयर की है.
पटना-आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03255, पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रोजाना सुबह 10.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 11.40 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03256, आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन रोजाना रात में 1.00 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2.45 बजे पटना पहुंचेगी.