Breaking News

दिल्ली में इतनी सस्ती होगी शराब, यूपी के अधिकारीयों की बढ़ी टेंशन, ये है बड़ी वजह

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहने वाले शराब (Liquor) प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली में जल्द ही शराब सस्ती होने वाली है। मगर, इस खबर के बाद से गाजियाबाद और नोएडा के अधिकारी परेशान हो गए हैं। असल में, अधिकारियों को आशंका है कि शराब सस्ती होने के साथ ही उसकी तस्करी अधिक बढ़ जाएगी। इसी को लेकर उनकी नींद उडी हुई है। तस्करी की रोकथाम को लेकर आबकारी विभाग के मेरठ जोन के उच्च अधिकारियों की एक मीटिंग भी गाजियाबाद में हुई थी।

बनेंगे नए चेकिंग पॉइंट

एक खबर के मुताबिक, इस मीटिंग में तय किया गया कि दिल्ली से सटे क्षेत्रों में नए चेकिंग पॉइंट बनाए जाएं और दिन-रात तस्करी रोकने के लिए पैनी नजर रखी जाए। आपको बता दें कि दिल्ली में नई आबकारी नीति नवंबर से लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति के लागू होने के साथ ही दिल्ली में शराब काफी सस्ती हो जाएगी। इसके बाद दिल्ली और यूपी में बीयर एवं विदेशी मदिरा के मूल्यों में काफी अंतर रहने की संभावना जताई जा रही है।

ये है नई आबकारी नीति

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से शराब की तस्करी यूपी के सीमावर्ती जनपदों में होने की ज्यादा संभावना है। इस तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। ज्ञात हो कि अगले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर परिवर्तन होने वाला है, क्योंकि शराब की कीमत अब सरकार तय नहीं करेगी बल्कि कंपनियां तय करेंगी। शराब की बोतल कितने में बिके ये कंपनियां खुद तय करेंगी। बताया जा रहा है कि इससे शहर में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे लोगों को फायदा यह होगा कि उन्हें सस्ते में शराब मिल सकेगी।

अलग-अलग हो सकती हैं कीमत

मिली जानकारी के अनुसार, नई आबकारी नीति के अमल में आने पर संभव है कि दिल्ली में शराब की कीमत भी अलग-अलग हों। क्योंकि सभी कंपनियां अपना माल बेचने का प्रयास करेंगी और इस प्रस्तिपर्धा में दाम अलग-अलग होने की संभावना है। ज्ञात हो कि सस्ती होने की वजह से हरियाणा से दिल्ली में शराब की ज्यादा तस्करी की जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि यहां से शराब की तस्करी में कमी आएगी, मगर नोएडा और गाजियाबाद में तस्करी और ज्यादा बढ़ सकती है।