देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। हालाँकि, अभी खबर को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कनॉट प्लेस इलाके में स्थित सन सिटी होटल में सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली है। होटल, 18/114 के पीछे की तरफ, एफ ब्लॉक पर आग लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में आग लगने से किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि, जिस होटल में आग लगी, वह कनॉट प्लेस के ‘एफ’ ब्लॉक में स्थित है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिल्ली दमकल सेवा को आग लगने की खबर सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर मिली, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।