Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 26 iPhone 16 Pro Max बरामद, देखें तस्वीरें

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला यात्री को 26 iPhone 16 Pro Max के साथ पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला यात्री हांगकांग से दिल्ली आ रही थी।

कस्टम अधिकारियों ने जब महिला यात्री के सामान की जांच की तो उसके वैनिटी बैग से टिश्यू पेपर में लिपटे 26 iPhone 16 Pro Max बरामद हुए। महिला यात्री से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह संभावना है कि महिला यात्री इन आईफोन को भारत में बिना कस्टम ड्यूटी दिए बेचना चाहती थी। भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर काफी अधिक कस्टम ड्यूटी लगती है, जिसके कारण लोग अक्सर इस तरह से तस्करी करते हैं।

 

यह घटना कस्टम विभाग की सतर्कता को दर्शाती है। कस्टम विभाग लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखता है और तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है। कस्टम विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।