Breaking News

तेहरान में आज बुलाई गई बैठक, अफगानिस्तान में आतंक को लेकर बात करेगा ईरान

ईरान ने बुधवार को अफगानिस्तान पर तेहरान मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह समावेशी सरकार, आतंकवाद और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा। ईरान की इस पहल का सभी पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों ने भी स्वागत किया है ताकि इसमें मानवीय राहत अभियान, व्यापार आदान-प्रदान, सीमा सुरक्षा जैसी चिंताओं को दूर करने के लिए भी आधार तैयार हो सके।

तालिबान को नहीं मिला न्योता

नई दिल्ली में ईरान दूतावास के एक बयान के मुताबिक, रचनात्मक संवाद के माध्यम से इस तरह की बैठक निरंतर भविष्य के लिए उपयोगी नतीजे देती हैं। बैठक में चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान समेत पड़ोसी देशों की विदेश मंत्री भाग लेंगे। 27 अक्तूबर को होने जा रही इस बैठक को ईरान ने क्षेत्रीय बैठक करार दिया है जिसमें तालिबान को न्योता नहीं दिया गया है।