Breaking News

तेल के दामों में लगातार इजाफा, पेट्रोल-डीजल आज फिर महंगा, जानें नए रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल रोजना नए शिखर को छू रहा है. तेल की कीमतों पर महंगाई सातवें आसमान पर है. ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 17 अक्टूबर को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं.

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में वहीं, पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. लगातार महंगा होने के साथ पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है. तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है.