Breaking News

तेलंगाना मुख्‍यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं बाघ का बेटा हूं, नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर दूंगा’

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने जनगांव में कहा है कि मैं बाघ का बेटा हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को सत्ता से बाहर कर दूंगा. टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री जनगांव में नए कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही.

केसीआर ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार(NDA government) तेलंगाना के विकास के लिए समर्थन देने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को जल्द ही सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप मुझे आशीर्वाद दें तो मैं लड़ने के लिए तैयार हूं और दिल्ली के किले पर धावा बोलने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सावधान रहें… मैं बाघ का बेटा हूं.. यह तेलंगाना है.

केसीआर ने बिजली क्षेत्र के सुधारों के लिए केंद्र सरकार (central government) की कड़ी आलोचना की और घोषणा की कि वह उन्हें किसी भी कीमत पर लागू नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम कृषि पंप सेटों में मोटर नहीं लगाएंगे.

केसीआर ने बजट को लेकर पीएम मोदी को अदूरदर्शी नेता बताया था
टीआरएस प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर आवश्यक हो तो वह राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि केसीआर ने इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को अदूरदर्शी प्रधानमंत्री बताते हुए कहा था कि बीजेपी बंगाल की खाड़ी में डूब जाएगी. इसके अलावा तेलंगाना के सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई हैदराबाद यात्रा से दूर रहे थे.

उधर, भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के जनगांव के दौरे के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों की हाउस अरेस्ट और पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दिनों से पुलिस जनगांव जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें थानों में बंद कर परेशान कर रही है.

करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार ने टीआरएस प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा केसीआर की यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को दो दिनों तक हिरासत में रखना अनुचित था. उन्होंने भाजपा के नेता टी राजा सिंह, विधायक एटाला राजेंद्र और रघुनंदन राव की नजरबंदी की भी निंदा की.