Breaking News

तमिलनाडु को सौगात: पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई (Chennai) में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए कैंपस का भी उद्घाटन किया है.के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 2014 से पहले से हमारे देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, अब यह आंकड़ा बढ़कर 596 पर पहुंच गया है. जो करीब 54 फीसदी का उछाल है.

पीएम ने कहा, ‘2014 से पहले 82,000 मेडिकल अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीट थीं. लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख जो करीब 80 फीसदी का उछाल है. भारत सरकार मेडिकल क्षेत्र में कई सुधार लाई है. आयुष्मान भारत की वजह से गरीबों के पास उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पाने का मौका मिला है. पहले की तुलना में घुटना प्रत्यारोपण और स्टेंट की लागत एक तिहाई हो गई है. 2014 में देश में केवल सात एम्स थे. 2014 के बाद एम्स की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. साथ ही, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न सुधार किए गए हैं.’