जहां ₹200 का रिचार्ज कराने पर आपको महीने भर की वैलिडिटी भी नहीं मिलती, वहीं अगर हम कहें कि आप 150 रुपए से कम में 365 दिन की वैलिडिटी पा सकते हैं, तो क्या आपको यकीन होगा? लेकिन यह सच है। जी हां, यह रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया या बीएसएनएल के पास नहीं, MTNL के पास है। प्लान की कीमत सिर्फ 141 रुपये है।
MTNL का 141 रुपये का प्लान
एमटीएनएल का ₹141 का प्लान पूरे साल भर की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में आपको डेटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको 90 दिनों के लिए रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। कॉलिंग की बात करें तो 90 दिनों के लिए एमटीएनएल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग है, जबकि अन्य नेटवर्क पर 200 मिनट की कॉलिंग मिलती है। 90 दिनों के बाद कॉलिंग के लिए 0.02/sec का चार्ज लिया जाएगा।
Jio का 149 रुपये का प्लान
तुलना के लिए यहां हम आपको रिलायंस जियो का ₹149 का प्लान बता रहे हैं। जियो के प्लान में आपको सिर्फ 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और उसमें रोज 1GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।Airtel और Vi का प्लान
एयरटेल के पास इस प्राइस रेंज में 155 रुपये का प्लान है। जबकि वोडाफोन आइडिया 149 रुपये का प्लान ऑफर करती है। एयरटेल प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 24 दिनों के लिए कुल 1 जीबी डेटा मिलता है। जबकि वोडाफोन आइडिया के प्लान में 21 दिनों के लिए कॉलिंग और 1 जीबी डेटा दिया जाता है।