अमेरिका में लिबर्टेरियन पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बार-बार हूटिंग का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम के दौरान भीड़ में मौजूद कई लोगों ने अपमानजनक नारे लगाए और उनकी कोविड-19 की नीतियों, बढ़ते संघीय घाटे और उनके राजनीतिक रिकॉर्ड के बारे में झूठ बोलने जैसी बातों के लिए उनकी कड़ी निंदा की.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कार्यक्रम के संबोधन के लिए मंच पर आए तो कुछ लोगों ने तालियां बजाईं और अमेरिका-अमेरिका के नारे लगाए. मगर, भीड़ में मौजूद कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. जबकि, उनके कुछ समर्थकों ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ टोपी और टी-शर्ट पहनकर तालियां बजाईं. हालांकि, ट्रम्प के लिए ऐसा समय था जब उन्हें खुले तौर पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने खिलाफ चल रहे चार आपराधिक मुकदमों का जिक्र करते हुए मज़ाक में कहा, “अगर मैं पहले लिबर्टेरियन नहीं था तो अब तो मैं ज़रूर लिबर्टेरियन बन गया हूं.” इसके साथ ही जब ट्रम्प ने स्वतंत्रता के प्रबल समर्थकों की प्रशंसा करने की कोशिश की और राष्ट्रपति जो बिडेन को “अत्याचारी” और अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति” कहा, जिस पर दर्शकों में से कुछ ने चिल्लाकर कहा कि वो आप हैं.
शोर-शराबे वाले माहौल के बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना भाषण जारी रखा और कहा कि वह बिडेन के प्रति सामान्य विरोध में “दोस्ती का हाथ बढ़ाने” आए हैं. इस पर समर्थकों ने “वी वांट ट्रम्प!” के नारे लगाए. इस दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने ‘कोई तानाशाह नहीं बनना चाहता!’ लिखा हुआ एक साइनबोर्ड उठाया था. हालांकि, उसे सुरक्षाकर्मियों ने उसे सभा से बाहर ले गए.
हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी ने उन मतदाताओं को लुभाने का मौका भी दिया जो स्वतंत्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का समर्थन कर सकते हैं. दरअसल, कैनेडी ने शुक्रवार को अपना लिबर्टेरियन सम्मेलन में भाषण दिया था. एक सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर मतदाता 2020 में ट्रम्प और राष्ट्रपति जो बिडेन के बीच दोबारा मुकाबला नहीं चाहते हैं. ये हालात लिबर्टेरियन उम्मीदवार या कैनेडी जैसे विकल्प के लिए समर्थन बढ़ा सकती है, जिनके उम्मीदवारी से बिडेन और ट्रम्प के सहयोगी परेशान हैं.