Breaking News

ट्रंप से चार गुना ज्यादा शरणार्थियों के प्रवेश का जो बाइडन ने किया था वादा मगर स्थिति जस की तस

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका में शरणार्थियों के प्रवेश की संख्या को ट्रंप प्रशासन से चार गुना अधिक बढ़ाने का एलान किया था, मगर हकीकत यह है कि पिछले पांच महीने में जितने शरणार्थियों को इजाजत मिली है, वह 15000 के आस पास ही है।यह सीमा ट्रंप प्रशासन ने शरणार्थियों के लिए निर्धारित की थी।

हालांकि शरणार्थियों के वकीलों के मुताबिक शरणार्थियों की संख्या बढ़ाने के एलान से दुनिया में अमेरिका की मानवीय छवि को बल मिला है क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में इस समय शरणार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन उन्हें इस बात पर नाराजगी है कि यदि बाइडन तत्परता दिखाते तो और शरणार्थियों के प्रवेश को अनुमति मिल सकती थी। राहत कार्यों से जुड़ी जेनी यांग ने कहा कि जनवरी में सत्ता संभालने के बाद से बाइडन प्रशासन ने इस दिशा में सक्रियता नहीं दिखाई। बाइडन ने फरवरी में कैप को 62,500 करने का निर्णय लिया था। लेकिन बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।