Breaking News

टायर फटने से दो बसों में हुई जोरदार टक्कर, 5 की मौत कई की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां पर हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत ही मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं. पुलिस ने हादसे से संबंधित घायल लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9412729700 और 9454402808 जारी किया है. थाना लोधा इलाके के गांव करसुआ के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि एक बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ है. इस वजह से ही बस दूसरी बस से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. 25 से 30 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल और गंभीर रूप से घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.


यह हादसा लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में हुई. अलीगढ़ की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अगला पहिया अचानक फट गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर बिजली के पोल से टकराती हुई खैर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज से जा टकराई. आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया. बस के टकराते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान एक साथ दौड़े और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अलीगढ़ भेजना शुरू किया. प्रशासन की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना से अवगत करा दिया गया है.