वाराणसी में आज ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi masjid survey) का लगातार तीसरे दिन सर्वे किया गया. माना जा रहा कि आज सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. सर्वे के लिए टीम पहुंच गई है. उधर, सर्वे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 2 किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात की गई है. कहां कहां होगा सर्वे? सूत्रों के मुताबिक, आज सर्वे टीम नंदी के सामने बने कुएं की तरफ बढ़ेगी. वाटर रेसिस्टेंट कैमरा कुएं में डालकर वीडियोग्राफी भी करवाई जा सकती है. इससे पहले रविवार को हुए सर्वे में पक्षमी दीवार, नमाज स्थल, वजू स्थल, के अलावा तहखाने में भी सर्वे किया गया था.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सर्वे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. गोदौलिया से मैदागिन तक सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. इसके अलावा पूरे 2 किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात हो गई है. कल के मुकाबले आज फोर्स ज्यादा तैनात की गई है. बाहर यूपी पुलिस और पीएसी के जवान लगे हैं तो परिसर क्षेत्र में सीआरपीएफ लगाई गई है.
हमारा दावा पुख्ता हुआ- हिंदू पक्ष
ज्ञानवापी मस्जिद के दूसरे दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है. हालांकि, कोर्ट की ओर से गोपनीयता को लेकर सख्त हिदायत की वजह से कोई भी पक्ष इसे लेकर सीधे कुछ बताने से बचने की कोशिश कर रहा है. हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कहा था कि सर्वे के बाद हमारा दावा और मजबूत हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि सर्वे अभी पूरा खत्म नहीं हुआ है.
17 मई तक रिपोर्ट पेश करेगी टीम
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है. इसके अलावा अजय सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर बनाया गया था. कोर्ट ने 17 मई तक सर्वे की कार्रवाई पूरी करके रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था.