Breaking News

जूनियर महिला वर्ल्ड कप में भारत साउथ कोरिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

भारत (India) ने शुक्रवार को यहां नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी के मैदान में दक्षिण कोरिया (South Korea) को 3-0 से हराकर (To Beat) एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप (FIH Jr Womens World Cup) के सेमीफाइनल (Semis) में जगह पक्की कर ली (Fixed the Place)।

एक टीम के रूप में खेलते हुए और क्वार्टरफाइनल संघर्ष के दौरान अपनी संरचना को बनाए रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने दो बार की चैंपियन कोरिया पर हावी रही, जिन्होंने रक्षा में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन भारतीय डिफेंस पर काबू पाने में असमर्थ रहे।

मुमताज खान (10वें मिनट), लालरिंदिकी (14वें मिनट) और संगीता कुमारी ने भारत के लिए गोल किए, जो अब तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी।

यह दूसरी बार है, जब भारत एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचा है। 2013 के सीजन में भारत कांस्य पदक के लिए अंतिम-4 में पहुंच गया था।

भारत ने अच्छी शुरूआत की और पहले क्वार्टर में मुमताज खान के माध्यम से दो बार गोल किया, जिन्होंने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के माध्यम से गोल किया और फारवर्ड लालरिंडिकी ने 14वें मिनट में गोल दाग कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। हालाकि, संगीता ने गोलकर भारत को कोरिया पर 3-0 से जीत दिलाई।