Breaking News

जानिए इस साल कब-कब लगने वाला है सूर्य और चंद्र ग्रहण और कहां देगा दिखाई

हर किसी को इस बारे में जानकारी होती है कि हर साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की घटनाएं होती ही हैं. हालांकि, इसके होने से हमारे जीवन पर भी खासा असर पड़ता है. ये पृथ्वी और चंद्रमा की गति पर ही निर्भर करता है. ग्रहण का नाम सुनते ही हम घबरा जाते हैं और उनके उपाय ढूंढना शुरू कर देते हैं, लेकिन आपको इनसे डरने और घबराने की जरूरत नहीं होती.

बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस साल 2021 में कितने सूर्य ग्रहण लगेंगे और कितने चंद्र ग्रहण लगेंगे? ये सूर्य ग्रहण किस तारीख को पड़ेंगे और इन्हें कहां पर देखा जा सकेगा? ये सारी जानकारी आज हम आपको यहां देने जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल कुल 4 ही ग्रहण लगेंगे, जिसमें से दो सूर्य ग्रहण होंगे और दो चंद्र ग्रहण. इनकी शुरुआत मई महीने से होगी और ये दिसंबर महीने तक चलेगा. इन 4 ग्रहणों में से 3 को अपने देश में ही देखा जा सकेगा जबकि 1 को नहीं. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की तारीखों के बारे में-

10 जून 2021 को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को देखा जा सकेगा. हालांकि, ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. ये सूर्य ग्रहण भारत, कनाडा, रूस, ग्रीनलैंड, यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में देखा जा सकेगा.

दिसंबर में होगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

इस साल का दूसरा या फिर आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा. इस ग्रहण को दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा. भारत में ये दिखाई नहीं देगा.

साल का पहला चंद्र ग्रहण

साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देगा. भारत में ये उपछाया ग्रहण होगा, जबकि बाकी जगहों पर पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

इस साल का आखिरी या दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा. हालांकि, ये चंद्र ग्रहण आंशिक होगा जो कि भारत, उत्तरी यूरोप, अमेरिका, प्रशांत महासागर और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा.