Breaking News

जहांगीरपुरी हिंसा: सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की किसी को न हो छूट- मुख्तार अब्बास नकवी

 भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि ‘कास्ट, कम्युनिटी, कनेक्शन’ नहीं, बल्कि ‘क्राइम और करतूत’ पर कार्रवाई होती है। श्री नकवी ने जहांगीरपुरी हिंसा में एकतरफा कार्रवाई के आरोपों पर आज यहां पत्रकारों से कहा कि गुनहगार ‘गोत्र’ से नहीं, गुनाह से गिरफ्तार होता है। किसी को भी समाज के सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग लगातार ‘नफरत की नो-बॉल’, ‘हेट की हैट्रिक’ में लगे हुए हैं। देश-समाज ऐसे ‘पिटे प्लेयर्स’ के ‘पाखंडी प्रयासों’ को नाकाम करता रहा है और इस बार भी करेगा। श्री नकवी ने कहा कि ‘क्राइम और करतूत’ पर ‘कम्युनल कवच’ चढाने वाले, ‘गुनहगारों के गठजोड़’ बनाकर, समाज में भ्रम और भय का माहौल बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा,“ ‘सौहार्द की सियासी लिंचिंग का सिंडिकेट’, देश के एकता के ताने-बाने को कभी नुक्सान नहीं पहुंचा पायेगा। हम सभी को मिलकर शांति-सौहार्द को मजबूत करना चाहिए।”