दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area of Delhi) में कुशल सिनेमा के पास शनिवार शाम करीब पौने सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव (Stone pelting on the procession of Hanuman Janmotsav) हुआ है। उपद्रवियों ने यहां पथराव के बाद आगजनी भी की है। इसके बाद दो समुदायों की तरफ से मौके पर एकत्र हुए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कुछ गाड़ियों व दुकान को आग के हवाले भी कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों के बीच तलवार और डंडे भी भांजे गए। घटना में पुलिसकर्मी समेत दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात को काबू करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हालात काबू में है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी डटे रहे और हालात का जायजा लेते रहे। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। फोर्स इलाके में मार्च कर रही है। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
कुशल सिनेमा से शुरू हुआ बवाल
पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा जब कुशल सिनेमा के पास पहुंची, तभी पीछे से कुछ लोगों ने इसपर पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान वीडियो सामने आए हैं जिसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। बताया गया है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों द्वारा उन पर भी हमला किया गया।
अभी सब नियंत्रण में : दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि अभी सब नियंत्रण में है। जहांगीरपुरी सहित राजधानी के अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों से दूर रहे और पुलिस को सूचित करें।
फायर सर्विस की 2 गाड़ियां भी मौके पर भेजी गईं
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस की भी 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। एक दुकान व दो वाहनों में आग थी, जिस पर तत्काल काबू कर लिया गया था। ऑपरेशन कॉल ऑफ कर दिया गया है और गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है।