Breaking News

जल्दी खत्म होती है Laptop की बैटरी तो जरूर ट्राय करें ये आसान तरीके

लैपटॉप की बैटरी हमारे लिए पहले से ज़्यादा ज़रूरी हो गई है, क्योंकि कोरोना के समय वर्क फ्रॉम होम या फिर ऑफिस का कोई भी काम घर से करने में लैपटॉप का बड़ा योगदान रहा है. इतना ही नहीं ये आपके काम से लेकर ट्रैवल तक पूरे दिन चलने में मदद करती है. हालांकि, बाकी सभी इलेक्ट्रॉनिक्स की तरह, laptop की बैटरी समय के साथ-साथ खराब हो जाती है और या कई बार जल्दी-जल्दी ड्रेन होने लगती है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ आसान तरीकों से आप अपनी बैटरी लाइफ को बढ़ा भी सकते हैं.

Display का रखें ध्यान:- जैसा कि फोन के लिए भी कहा जाता है, वैसा ही लैपटॉप के लिए भी है कि अगर आपको अपनी बैटरी की खपत को कम करना है तो लैपटॉप की ब्राइटनेस को कम से कम रखें. लेकिन ध्यान रहे कि इतना कम भी न रखें कि आपकी आखों पर असर पड़े.Battery Saver इस्तेमाल भी आएगा काम:- हम से बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि उनके लैपटॉप या टैबलेट में बैटरी सेवर ऑप्‍शन दिया गया है, जो Windows11 के साथ मिलकर ज्‍यादा समय तक बैटरी इस्‍तेमाल करने की सुविधा देता है.

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि बैटरी की खपत कम हो तो सेटिंग चेंज कर दें, जिसके आपका लैपटॉप ऑटोमेटिक बैटरी सेवर ऑप्‍शन पर चलने लगेगा. ध्यान रहे कि इसके एक्विटवेट होते ही आपके डिवाइस की ओवरऑल परफार्मेंस में कमी आ सकती है.

Bluetooth/Wifi को बंद ही रखें:- जब लैपटॉप पर ब्लूटूथ और वाईफाई की ज़रूरत न हो, तो उसे बंद ही रखें. इससे भी आपकी बैटरी पर काफी फर्क पड़ता है.

Original Charger डिवाइस के लिए हमेशा ज़रूरी:- जी हां, लैपटॉप हो या फोन, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए जो काम ओरिजिनल चार्जर करता है, वह फेक चार्जन नहीं कर सकता है. इसलिए लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए या सेफ रखने के लिए हमेशा सही और ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें.