Breaking News

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकियों संग मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबल दे रहे मुंहतोड़ जवाब

जम्मू -कश्मीर  में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान (Search Operation) चलाया.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों (Terrorist) ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.