Breaking News

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग शुरु, 415 उम्‍मीदवार मैदान में; पीएम -खरगे की वोटरों से अपील

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में आज विधानसभा चुनाव (assembly elections)के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज 39.18 लाख से अधिक मतदाता(More Voters) 415 उम्मीदवारों की किस्मत(The fate of 415 candidates) का फैसला करेंगे। विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे। इनमें कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा और जम्मू संभाग में जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा शामिल हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण के दौरान केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

08:29 01-10-2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपना संदेश जारी किया है। एक्स पर लिखी पोस्ट में खरगे ने स्थानीय वोटरों से अपील की कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल जरूर करें।

07:41 01-10-2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। पोलिंग स्टेशन पर लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो चुकी हैं। आज जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

07:30 01-10-2024:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वोटरों को खास संदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।

07:26 01-10-2024: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बाहु विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-पाठ किया। कांग्रेस ने यहां से तरणजी सिंह टोनी और पीडीपी ने वरिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

07:07 AM 01-10-2024:जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने तीसरे चरण में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।